शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस थाना मायापुर द्वारा गुम हुई नाबालिक बालिका को किया दस्तयाव
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना मायापुर द्वारा बिना बताये गुम हुयी नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया है ।
दिनांक 5.5.23 को फरियादिया निवासी ग्राम पडोरा ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 16 की बिना बताये घर चले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र 84/23 धारा 363 कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश सिंह भदौरिया जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रवीण कुमार भूरिया जी के मार्गदर्शन में एवं एस डी ओ पी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा जी के निर्देशन में आज दिनांक 10.5.23 को अपहृता कु. रोशनी जाटव उम्र 16 साल को मात्र 5 दिन में दस्तयाब किया गया है ।
उक्त दस्तयाबी मे थाना प्रभारी मायापुर टी.आई पूनम सविता एवं उनकी टीम प्र।आर 145 दीपक,आरक्षक सुरेन्द्र सिंह ,योगेन्द्र,बृजेश,विक्रात शर्मा की सराहनी भूमिका रही है ।