4 महीने से गुमशुदा नाबालिक बालिका को डबरा ग्वालियर से किया दस्तयाव


शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस थाना बैराड़ द्वारा 04 महीने से गुमशुदा नाबालिक बालिका को डबरा ग्वालियर से किया दस्तयाव 



शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना बैराड़ द्वारा 04 माह से गुम हुई नाबालिक बालिका को डबरा जिला ग्वालियर से दस्तयाब किया करने मे सफलता हांसिल की है ।

दिनांक 09.01.2023 को फरियादिया ममता पत्नि दशरथ आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम देवपुरा थाना बैराड ने थाना बैराड़ आकर रिपोर्ट कराई कि दिनांक 02.01.2023 को फरियादिया की नाबालिग लडकी उम्र 12 साल निवासी देवपुरा, बैराड़ मे मेला देखने की कहकर गई थी वापस नही आऩे पर तलाश किया तो लडकी का कोई पता नही चला । उक्त रिपोर्ट पर से धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया था । कायमी दिनांक 09.01.2023  से लगातार अपह्रता की तलास हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे थे तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ को दस्तयाब करने हेतु लतागातर निर्देश दिये जा रहे थे एवं श्रीमान अतिरिक्तत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण सिंह भूरिया के निर्देशन मे एसडीओपी महोदय पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक नवीन यादव व उनकी टीम  द्वारा आज दिनांक 03.05.2023 को  04 महीने से अपह्ता विश्वमोहिनी आदिवासी पुत्री दशरथ आदिवासी उम्र 12 साल निवासी देवपुरा बैराड को डबरा जिला ग्वालियर से दस्तायाव किया गया है 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक नवीन यादव व उनकी टीम उनि अरविंदसिंह चौहान प्र.आर.934 जगेश सिकरवार प्र.आर.673 गोविन्द सिह आर.966 अवधेश शर्मा आर.1076 रणजी रावत आर.960 अरूण जादौन सैनिक सावित्री बाई  की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !