डायल 100/विनोद विकट नमस्कार दोस्तों..? आज हम एक बार फिर सफरनामा की अगली कड़ी में आपके सामने उपस्थित हुए...? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे ऐसे पुलिस अफसर की जिनकी वाणी में विन्रमता न्रमता और मधुरता शुमार है...?इन पुलिस अफसर का नाम है अरविंद छारी..? तो आइए बात करते हैं पुलिस विभाग में उनके सफर के बारे में..? जिले में पुलिस विभाग में उन्हें करीब 4 वर्ष का समय व्यतीत हो गया है और इन 4 वर्षों में वह जिले के 5 पुलिस थानों पर पदस्थ रहे हैं इन पुलिस थानों में गोपालपुर सुभाष पुरा सतनवाड़ा सिटी कोतवाली और फिजिकल शामिल है इन पुलिस थानों में उनके समय में कई बड़ी वारदातें घटित हुई उन वारदातों में पुलिस अफसर अरविंद छारी ने सफलता हासिल की..?एक बड़ी वारदात शिवानी हत्याकांड घटित हुई थी उसमें सफलता हासिल की इसके बाद अज्ञात वाहन में 135 पेटी शराब पकड़ी इसके बाद बाढ़ के समय कई लोगों को पानी में डूबने से बचाया था इसके बाद 2019 में जाली नोट पकड़ने में सफलता हासिल की थी इसके साथ ही कोतवाली में ब्लाइंड मर्डर हुआ था इस बार वारदात में भी सफलता हासिल की...? पुलिस विभाग में अपनी अच्छी कार्य शैली के कारण पुलिस थाना पर लंबे समय तक वह पदस्थ रहे हैं जिले के पुलिस थानों में उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा से अब हम लेते हैं विदा..? सफरनामा की अगली कड़ी में एक बार फिर नए पुलिस अफसर के साथ आपके सामने हाजिर होंगे..?