बदरवास थाना पुलिस ने 82 ग्राम स्मैक कीमत 20 लाख के साथ एक अपाचे मोटरसाइकिल भी पकड़ी

 शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया तथा जीरो


टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिए गए हैं उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में 19 अप्रैल की शाम को मुखबिर की सूचना पर सोबरन पुत्र देवी सिंह  रावत एवं धर्मेंद्र पुत्र पीतम सिंह कुशवाह निवासी गण अमरोल

थाना चिनोर जिला ग्वालियर के अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक लेकर अपनी बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल से गुना तरफ से अपने गांव चिनोर तरफ निकलने वाले हैं  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ईश्वरी रेलवे पुल के पास फोर लाइन आगरा मुंबई रोड पर उक्त व्यक्तियों के आने का इंतजार किया कि गुना तरफ से दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आते देखें पुलिस ने उनको घेर लिया और उनका नाम पता



पूछा तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को अपने-अपने नाम बताएं पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो सोबरन के पास से 82 ग्राम स्मैक पकड़ी गई पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि गुना की तरफ से स्मैक खरीद कर लाते हैं तथा उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से स्मैक का धंधा कर रहे हैं शिवपुरी करेरा में सप्लाई करते हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 124/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व में थाना फिजिकल थाना करेरा मैं भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हुआ है दोनों आरोपियों से अन्य सप्लायर ओं के बारे में पूछताछ की जा रही है इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा उप निरीक्षक परमानंद पचौरी प्रधान आरक्षक 310 कदम सिंह प्रधान आरक्षक 532  सुरेंद्र राय अनूप कुमार महेश पटेलिया दीनू रघुवंशी शैतान सिंह नेपाल सिंह आदि की भूमिका रही है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !