शिवपुरी/ अपने छोटे से व्यवसाय से अपनी आजीविका शुरू करने वाले हरज्ञान प्रजापति मुकद्दर के सिकंदर बन गए हैं कभी अपनी पीठ पर सरकारी खाद की बोरीया पीठ पर लादकर चलने वाले हरज्ञान आज बड़े-बड़े सरकारी ठेके लेकर अन्य लोगों को रोजगार दे रहे हैं आज हर ज्ञान प्रजापति कुछ समय की मेहनत करने के बाद लाखों नहीं करोड़ों में खेल रहे हैं हरज्ञान प्रजापति की कहानी पर विकट दुनिया की एक विशेष रिपोर्ट