आरोपी के कब्जे से अपहृता को किया दस्तयाब


थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से अपहृता को किया दस्तयाब 


शिवपुरी / दिनांक 03.06.2024 फरियादी द्वारा थाना सुभाषपुरा पर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्र.113/2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी द्वारा अपराध में नाबालिग की जल्द से जल्द बरामदगी कर आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए , उक्त निर्देशो के पालन एवं अधिकारीगणो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिक की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये । नाबालिक बालिका से संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी । पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर नाबालिक बालिका की दस्तयाबी के भरसक प्रयास किये गये । दिनांक 20.06.2024 को थाना प्रभारी सुभाषपुरा को जरिये मुखबिर सूचना से उक्त नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया। नाबालिग के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा धारा 366 क,  376 (2)(N), भादवि, 5L/6 पास्को एक्ट, 3(2)(V)3(1)(w ii) एससीएसटी एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी रवि ओझा पुत्र केशव ओझा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सुभाषपुरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तारी किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे, सउनि आर के सगर, प्रआर 275 अनिल कुमार, प्रआर197 अभय सिहं, आर 104 रवि कुमार, आर.चा. 27 सोनू गुर्जर, म.आर0 158 ज्योति बरैठिया, म.आर.1146 प्रीति राठौर, आर.598 अर्जुन जाट, आर. 968 दामोदर भार्गव  की अहम भूमिक रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !